Saturday , September 21 2024

जम्मू-कश्मीर : सनासर ट्यूलिप गार्डन आम लोगों के लिए खोला गया…

जम्मू-कश्मीर : सनासर ट्यूलिप गार्डन आम लोगों के लिए खोला गया…

सनासर (रामबन),। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे सनासर ट्यूलिप गार्डन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन के नए सत्र की शुरुआत हो गई है।

जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष शमशाद शान और रामबन के उपायुक्त मुस्सरत इस्लाम भी इस माौके पर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सनासर जम्मू संभाग का पहला ट्यूलिप गार्डन है जिसे पुष्पकृषि विभाग ने वर्ष 2018 में विकसित किया और बृहस्पतिवार को इसे दोबारा लोगों के लिए खोला गया।

पुष्पकृषि विभाग के निदेशक जतिंदर सिंह ने कहा, ‘‘जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुष्पकृषि विभाग ने रामबन जिला प्रशासन के सहयोग से सनासर में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया है और इसी के साथ नए पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है।’’ डीडीसी अध्यक्ष शान ने बताया कि इस साल सरकार ने पटनीटॉप विकास प्राधिकरण द्वारा विभाग को सनासर में जमीन मुहैया कराने की वजह ट्यूलिप गार्डन का पांच एकड़ विस्तार किया है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट