सीमित संख्या में ही लोग कर सकेंगे उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा..

उखीमठ/जोशीमठ/ऋषिकेश/देहरादून, 01 मई । उत्तराखंड शासन की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ चार धाम हेतु कपाट खुलने के साथ प्रथम यात्रा चरण के प्रारंभिक 45 दिनों को प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या निश्चित कर दी गयी है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को कोरोना जांच का प्रतिबंध नहीं है। कोरोना जांच ऐच्छिक है, लेकिन मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना सबकी सुरक्षा हेतु आवश्यक है।
श्री गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15000 (पंद्रह हजार), श्री केदारनाथ धाम में। 12000 (बारह हजार), श्री गंगोत्री धाम में 7000 (सात हजार) और श्री यमुनोत्री धाम में 4000 (चार हजार) प्रतिदिन दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal