तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी में मारी टक्कर, होमगार्ड के जवान समेत दो की मौत…

बागपत (उत्तर प्रदेश), 01 मई । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क पर खड़ी बग्घी और एक अन्य वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बड़ौत क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़ी बग्घी और एक अन्य वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में होमगार्ड के 40 वर्षीय जवान अमित और बग्घी चालक साजिद (35) की मौत हो गई, जबकि घायल ट्रक चालक परमजीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal