Saturday , September 21 2024

देश में एक दिन में कोरोना के 3,157 नये मामले..

देश में एक दिन में कोरोना के 3,157 नये मामले..

नई दिल्ली, 02 मई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,157 नये मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में एक अरब 89 करोड़ 23 लाख 98 हजार 347 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3157 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं इस दौरान 2723 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 38 हजार 976 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। वहीं इस बीमारी से 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 523869 हो गया है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये मामलों में तेजी देखी जा रही है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 281 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद इनकी संख्या 5991 हो गयी। वहीं 1204 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1852388 पर पहुंच गया, मृतकों की संख्या 26,175 पर स्थिर हैं।

हरियाणा में सक्रिय मामले 32 घटकर 2528 हो गये हैं। इस दौरान 511 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 979872 हो गयी। जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,619 पर स्थिर है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 20 बढ़कर 2830 हो गए है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 273 बढ़कर 6469830 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या में 21 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 69068 पर पहुंच गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट