अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज आज मना रहा है ईदुलफितर…

अजमेर, 02 मई । राजस्थान के अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज आज उत्साह और उमंग एवं धार्मिक रस्मों के साथ ईदुलफितर मना रहा है। अजमेर में क्लाकटावर थाने के पीछे शिवाजी पार्क के नजदीकी बोहरा समाज के ताहिरी मस्जिद में सुबह साढ़े छः बजे ईदुलफितर की नमाज अदा की गई। जिसमें समाज के लोगों ने देश-प्रदेश में खुशहाली व कौमी एकता, भाईचारे के लिए दुआ की। नमाज ईमाम अदनान भाई ने अदा कराई। नमाज के बाद परस्पर ईद की मुबारकबाद देकर खुशियों को साझा किया। अजमेर में मुस्लिम बोहरा समाज के कम ही परिवार है, बावजूद इसके सीमित लोगों के बीच उत्साह देखते बन रहा था। अब समाज के लोग दिन में परस्पर मिट्ठाईयों व मिट्ठी सिवैय्यों के साथ ईद की खुशियों को दोगुना करेंगे। बोहरा समाज के लोगों ने ईद के मद्देनजर अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। उधर बीती रात चांद नहीं दिखाई देने के बाद कल तीन तारीख को सम्पूर्ण मुस्लिम समाज ईदुलफितर मनायेगा। मुख्य नमाज केसरगंज स्थित ईदगाह पर सुबह नौ बजे होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal