Monday , November 11 2024

पूर्वी इंडोनेशिया में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए…

पूर्वी इंडोनेशिया में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए…

जकार्ता, 09 मई। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि सोमवार को उत्तरी मालुकु प्रांत में स्थानीय समयानुसार 0451 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र हलमहेरा बारात जिले से 72 किमी उत्तर-पश्चिम में और समुद्र के नीचे 10 किमी की गहराई में स्थित था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई हैं। उन्होंने बताया कि हलमहेरा बारात जिले के उप-जिले इबू और उप-जिले लोलोदा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने कहा कि टर्नेट शहर, मोरोताई द्वीप और टिडोर केपुलौआन (टिडोर द्वीप) शहर में द्वितीय से तृतीय श्रेणी झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप से सूनामी का खतरा नहीं हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट