टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को सौर परियोजना के लिए एनएचपीसी से अनुबंध मिला…

नई दिल्ली, 16 मई । टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली की कंपनी एनएचपीसी से 1,731 करोड़ रुपये की 300 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने का अनुबंध मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया, ‘भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सौर कंपनियों में से एक और टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को एनएचपीसी से कर सहित 1,731 करोड़ रुपये की 300 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका मिला है।’
बयान के अनुसार, राजस्थान में स्थित परियोजना स्थल को भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी ‘इरेडा’ की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) योजना के तहत विकसित किया जाएगा।
परियोजना का उद्देश्य लगभग 6,36,960 कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। साथ ही सालाना लगभग 75 करोड़ यूनिट उत्पन्न होने की उम्मीद है। भारत में बने सेल और मॉड्यूल का इस्तेमाल प्रोजेक्ट इंस्टालेशन में किया जाएगा। परियोजना के 18 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal