तियानमेन में जुलूस पर प्रतिबंध के बीच पुलिस ने हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में गश्त की…

हांगकांग, 04 जून । तियानमेन चौक पर चीनी सेना की दमनकारी कार्रवाई की बरसी पर जुलूस निकालने पर प्राधिकारियों द्वारा लगातार तीसरे साल प्रतिबंध लगाने के बीच पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में गश्त की।
बीजिंग के तियानमेन चौक पर चार जून 1989 को चीनी सेना की कार्रवाई में मारे गए लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की याद में विक्टोरिया पार्क में हर साल जुलूस निकाला जाता था। इस जुलूस के आयोजक ‘हांगकांग एलायंस इन सपोर्ट ऑफ पैट्रिऑटिक डेमोक्रेटिक मूवमेंट्स ऑफ चाइना’ के कई नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है। जुलूस निकालने पर पिछले तीन साल से प्रतिबंध लगाया जा रहा है और इसके लिए प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के खतरे का हवाला दिया है।
सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि विक्टोरिया पार्क आंशिक रूप से बंद रहेगा, क्योंकि इसका इस्तेमाल ‘‘अवैध गतिविधियों’’ के लिए किया जा सकता है। उसने कहा कि इस कदम का मकसद पार्क में ‘‘किसी भी अनधिकृत सभा को रोकना’’ और कोविड-19 फैलने की आशंका को कम करना है। इससे पहले, एक पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी थी कि जो व्यक्ति समूह में ‘‘एक ही स्थान पर, एक ही समय पर और साझा उद्देश्य के साथ निश्चित विचारों को व्यक्त करने के लिए’’ एकत्रित होंगे, उन्हें अनधिकृत सभा का हिस्सा मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal