संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के लिए उप प्रतिनिधि नामित किया..

संयुक्त राष्ट्र, 18 जून। संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के लिए एक नए उप विशेष प्रतिनिधि की घोषणा की है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वैश्विक संस्था कितनी जल्दी वहां अपने शीर्ष अधिकारी को बदल सकती है।
संयुक्त राष्ट्र के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने शुक्रवार को कहा कि फिलहाल नवनियुक्त उप प्रतिनिधि के तौर पर, जर्मन राजनयिक मार्कस पोत्जेल अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मिशन के प्रभारी होंगे।
यह घोषणा अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की मुख्य प्रतिनिधि डेबोरा लियोन्स का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन बाद हुई है। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था, ‘‘मैंने कल्पना नहीं की थी, मैं आज अफगानिस्तान को इस हालात में छोड़ रही हूं। तालिबान के आदेशों के कारण स्कूल और काम से अफगान लड़कियों और महिलाओं को दूर रखने से मेरा दिल टूट गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी अफगान बहनें आज जिस हालत में हैं, एक महिला के तौर पर उन्हें उस हाल में छोड़ना कहीं ज्यादा दर्दनाक है।’’
हक ने 2020 में पदभार ग्रहण करने वाली लियोन्स के उत्तराधिकारी को लेकर कोई समयसीमा बताने से इनकार कर दिया। पोत्जेल ने 2014 से 2016 तक अफगानिस्तान में जर्मनी के राजदूत और 2017 से पिछले वर्ष तक अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अपने देश के विशेष प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal