Sunday , September 22 2024

रसोई गैस की कीमत को लेकर माकपा ने केंद्र को घेरा..

रसोई गैस की कीमत को लेकर माकपा ने केंद्र को घेरा..

नई दिल्ली, 06 जुलाई । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों की आजीविका पर हमला कर रही है।”

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘लोगों की आजीविका पर मोदी सरकार के हमले बेरहम हैं।सरकार उच्च वर्ग पर कर लगाकर संसाधन जुटाएं, गरीबों को परेशान कर नहीं।’

बुधवार को 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि पांच किलो वाले सिलेंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये होगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट