ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगा आईएफएफएम, कपिल देव होंगे मुख्य अतिथि…

मेलबर्न, 08 जुलाई । भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) का इस साल का संस्करण फिर से ऑफलाइन मोड में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव मुख्य अतिथि होंगे। आयोजकों ने बताया कि महोत्सव का आयोजन 12 से 20 अगस्त के बीच विक्टोरिया राज्य की राजधानी मेलबर्न में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होगा।
देव ने कहा कि वह महोत्सव को लेकर काफी उत्सुक हैं। उनके जीवन पर कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ”83” रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। पूर्व क्रिकेटर ने एक बयान में कहा, ”हमारे मन में सिनेमा और खेल दोनों के लिए गहरा भावनात्मक संबंध और प्रेम है, और जब वे एक साथ आते हैं तो यह सभी के लिए एक शानदार अनुभव होता है।” आयोजकों के अनुसार, इस बार का महोत्सव पहले से कहीं अधिक विविध होने वाला है। महोत्सव के लिए 23 भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों का चयन किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal