पारा और जानकीपुरम पुलिस ने पकड़े 5 शातिर चोर, माल बरामद…


लखनऊ। पारा और जानकीपुरम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पारा पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद किए हैं जबकि जानकीपुरम पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। पारा पुलिस के द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई विशेष टीम के द्वारा जलालपुर फाटक बगिया, पारा के रहने वाले अजय सोनी और जलालपुर पारा के रहने वाले राहुल लोधी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अजय सोनी और राहुल लोधी अपने साथी मनीष सोनी और रवि वर्मा के साथ मिलकर क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे।अजय के खिलाफ 7, राहुल के खिलाफ 5 और फरार मनीष सोनी के खिलाफ 8, रवि वर्मा के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने मोहिबुल्लापुर, मड़ियांव के रहने वाले मोनू पांडे यहीं के रहने वाले मिट्ठू कुमार और पलटन छावनी मड़ियांव के रहने वाले संतोष को गिरफ्तार कर चोरी का एक गैस सिलेंडर भारी मात्रा में चोरी की टोटियां बरामद की है। 14 तारीख को मोहन शुक्ला नाम के एक व्यक्ति के द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से मोहन शुक्ला के घर से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया गया है
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal