जेल्डिन पर हमला करने वाला शख्स नहीं जानता था कि ‘वह कौन हैं’..

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 24 जुलाई अमेरिका के न्यूयॉर्क में गवर्नर पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ली जेल्डिन पर हमला करने के आरोपी शख्स ने जांचकर्ताओं को बताया कि उस दिन उसने शराब पी थी तथा वह नहीं जानता था कि जेल्डिन कौन हैं।
शनिवार को दर्ज की गयी एक संघीय आपराधिक शिकायत में यह जानकारी दी गयी है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इराक युद्ध में लड़ने वाले डेविड जाकुबोनिस (43) ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने बृहस्पतिवार को शराब पी थी और वह मंच पर इसलिए गया था क्योंकि जेल्डिन पेरिंटन शहर में विदेशी युद्धों में शामिल रहे सैनिकों को संबोधित कर रहे थे। वह जेल्डिन से यह पूछने गया था कि क्या वह पूर्व सैनिकों का अपमान कर रहे हैं।
रोचेस्टर में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दर्ज शिकायत के अनुसार, जाकुबोनिस को यह नहीं पता था कि वक्ता कौन है या वक्ता कोई राजनीतिक व्यक्ति है।
गौरतलब है कि आरोपी ने बृहस्पतिवार को एक भव्य कार्यक्रम में जेल्डिन को चाकू मारने की कोशिश की थी, हमले में वह बच गए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal