भारत-ओमान का संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नजीह-4 की शुरुआत..

नई दिल्ली, 01 अगस्त । भारत और ओमान की सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल-नजाह-4’ आज राजस्थान पोकरण के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हो गया।
भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह-4V’ का यह चौथा संस्करण 13 अगस्त तक चलेगा। ओमान पैराशूट रेजिमेंट के सुल्तान के 60 कर्मियों वाली शाही सेना की टुकड़ी अभ्यास स्थल पर पहुंच गयी है। वहीं भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 18 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन करेगा।
संयुक्त अभ्यास के तहत शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामरिक अभ्यास, तकनीक एवं प्रक्रियाओं के आयोजन के अलावा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत आतंकवाद विरोधी अभियानों, क्षेत्रीय सुरक्षा अभियानों और शांति अभियानों पर ध्यान केंद्रित करेगा। संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाना है और यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में और प्रकट होगा।
ओमान खाड़ी में भारत का एक रणनीतिक साझेदार है और खाड़ी सहयोग परिषद (एजीसीसी), अरब लीग और हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) मंचों पर एक महत्वपूर्ण वार्ताकार है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal