Sunday , September 22 2024

कानपुर ट्रैक्टर ट्राली हादसे में मृतकों की संख्या 26 हुयी, सभी का होगा सामूहिक अंतिम संस्कार..

कानपुर, 02 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को देर शाम मंदिर दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को लेकर गयी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने इस घटना में 26 लोगों के मरने की पुष्टि की है। मृतकों में 14 महिलायें एवं 08 बच्चियां शामिल हैं।

अय्यर ने बताया कि कानपुर के थाना साढ़ के अंतर्गत श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और लगभग एक दर्जन घायल हुये हैं। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के आधार पर बताया कि इस घटना में 22 महिलाओं और बच्चियों की मौत हुयी है। घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है। जिला प्रशासन ने हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव के निवासी मिथलेश देवी पति रामसजीवन, केशकली पति देशराज, किरणा पुत्री शिवनारायण, पारुल पुत्री रामाधर, अंजली पुत्री रामसजीवन, राम जानकी पत्नी छिद्दू, लीलावती पत्नी रामदुलारे, गुड़िया पत्नी संजय, तारा देवी पत्नी टिल्लू, अनीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, सान्वी पुत्री कल्लू, नेहा पुत्री सुंदरलाल, मनीषा पुत्री रामदुलारे, ऊषा पत्नी ब्रजलाल, गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह, जयदेवी पत्नी शिवराम, मायावती पत्नी रामबाबू, सुनीता पत्नी प्रह्लाद, शिवानी पुत्री स्व रामखिलावन, फूलमती पत्नी स्व सियाराम, रानी पत्नी रामशंकर के रूप में हुयी है। इस हादसे में तीन युवकों शिवम पुत्र कल्लू, रोहित पुत्र रालदुलारे और रवि पुत्र शिवराम की भी दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव के शृद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से फतेहपुर जिले में चंद्रिका देवी मंदिर गये थे। ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे। मंदिर में देवी दर्शन कर देर शाम वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे एक तालाब में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी श्रद्धालु ट्राली के नीचे दब गये। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबे शवों को बाहर निकाल कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। गंभीर रूप से घायल हुये श्रद्धालुओं को कानपुर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (बाहरी क्षेत्र) तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गया था। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये एवं गंभीर रुप से घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यकत करते हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दो दो लाख रुपये एवं गंभीर रुप से घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।

योगी ने जिला प्रशासन को घायलों हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में राहत एवं बचाव अभियान की योगी स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को घटना स्थल पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिये हैं।

थानेदार समेत पांच पुलिस कर्मी सस्पेंडः एडीजी भानु भाष्कर ने साड़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय समेत 4 पीआरवी के जवानों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सही समय पर न पहुंचने पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। सूचना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए कानपुर पहुंच रहे हैं।

घायल रामशंकर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली आराम से सड़क पर चल रही थी। सामने से एक वाहन और आ रहा था। लाइट लगने की वजह से ड्राइवर को गड्ढा नहीं दिखाई दिया। जब चालक ने गड्ढ़ा देखा तो उसने बचाने की कोशिश की। इसी में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और खंती में जाकर पलट गई।

हादसे की होगी जांचः एडीसी कानपुर भानु भाष्कर ने बताया कि हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। हादसे की वजह क्या थी। यह जानने के लिए मजिस्ट्रीयल जांच का आदेश किया गया है। इस बीच कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। कानपुर हैलेट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने बताया कि 2 बच्चों की मौत डूबने से हुई है। इनके नाम 3 वर्ष की दिव्या और 12 साल की रंजना है। एडमिट बाकी 4 लोग की हालत खतरे से बाहर है।

मृतकों की सूची

शिवम पुत्र कल्लू (4)

जानकी पुत्री कल्लू (5)

मिथिलेश पत्नी सफीक (50)

केशकली पति देशराज (40)

पलक पुत्री राम आधार (4)

अंजली पुत्री रामसजीवन (13)

किरन पुत्री शिवनायक (15)

खुशी पुत्री पुन्तीलाल

मनीषा पुत्री रामदुलारे (17)

अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह (35)

रामजानकी पत्नी छिद्दू (60)

कलावती पत्नी रामदुलारे (50)

विनीता पत्नी कल्लू (36)

तारा देवी पत्नी केवट (50)

रवि पुत्र शिवराम (10)

छोटू पुत्र राम दुलारे (12)

गीता सिंह पति शंकर सिंह ( 50)

मायावती पत्नी राम बाबू (50)

उषा पत्नी बृजलाल सिंह ( 45)

शिवानी पुत्री राम खेलावन (12)

रानी पत्नी राम शंकर ( 50)

सुनीता पुत्री रंपत निषाद (15)

पार्वती पत्नी सियाराम (65)

बिंदिया पुत्री राजू (3)

प्रीति पुत्री राजाराम (18)

सोनिका पुत्री राजाराम (18)

सियासी मियार की रिपोर्ट