राहुल ने छत्तीसगढ़ विस उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर जताया शोक..

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर शोक जताया है। श्री गांधी ने श्री मंडावी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और भानूप्रतापपुर से विधायक मनोज मंडावी जी की हृदयाघात से आकस्मिक निधन की ख़बर बेहद दुःखद है।” उन्होंने कहा,“वह बेहद विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। कांग्रेस की विचारधारा में उनका अटूट विश्वास था। वो जमीनी राजनीति को बेहतर ढंग से समझते थे इसलिए जनता ने उन्हें तीन बार अपने विधायक के रूप में चुना। मैं सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। समस्त कांग्रेस परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि।”
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal