महिला इंडियन ओपन में भाग लेगी अदिति अशोक..

गुरुग्राम, । अदिति अशोक उन शीर्ष भारतीय गोल्फरों में शामिल हैं जो गुरुवार से यहां डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में शुरू हो रहे हीरो महिला इंडियन ओपन में हिस्सा लेंगी।
बेंगलुरु की रहने वाली यह 24 वर्षीय खिलाड़ी देश की पहली महिला हैं जिन्होंने 2016 में महिला इंडियन ओपन जीतकर लेडीज यूरोपीय टूर अपने नाम किया था।
इसके बाद उन्होंने लेडीज यूरोपीय टूर में दो और खिताब जीते और विश्व में सबसे कड़े टूर अमेरिका के एलपीजीए में खेलने का हक पाया।
अदिति ने लेडीज यूरोपीय टूर में अब तक 57 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है जिनमें से तीन में उन्होंने खिताब जीता जबकि 18 में वह शीर्ष 10 में शामिल रही।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal