बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिलाई उधार की याद..

कोलंबो, । बांग्लादेश ने श्रीलंका से मार्च 2023 तक उधार लिए गए 20 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आग्रह किया है। यह रिमाइंडर बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रौफ तालुकदार ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष नंदलाल वीरसिंघे के साथ अमेरिका में एक बैठक में दिया था। दोनों गवर्नरों ने वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों से इतर इस पर चर्चा की।
बांगलादेश बैंक के प्रमुख ने कहा कि ढाका ने एक मुद्रा विनिमय समझौते के तहत श्रीलंका को 20 करोड़ डॉलर दिए लेकिन आर्थिक संकट के कारण कोलंबो समय पर पैसा नहीं लौटा सका। बांग्लादेश बैंक के गवर्नर ने कहा कि ढाका ने श्रीलंका के अनुरोध पर ऋण भुगतान की अवधि दो बार बढ़ाई। उन्होंने कहा कि श्रीलंका को 20 करोड़ डॉलर का कर्ज अगले साल फरवरी और मार्च में तीन किस्तों में चुकाना है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal