परमाणु परीक्षण कर सकता है उत्तर कोरिया : अमेरिका..

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण के लिए निरंतर तैयारी कर रहा है, जबकि अमेरिका अड़ियल देश से किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, विभाग के प्रेस सचिव नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका भी प्योंगयांग के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है।
प्राइस ने एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में उत्तर कोरिया को उसके आधिकारिक नाम, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया से संबोधित करते हुए कहा, उत्तर कोरिया के एक और परमाणु परीक्षण की संभावना के बारे में हमारी चिंता, जो इसका सातवां होगा, पिछले कुछ समय से लगातार बनी हुई है। हम आकलन करते हैं कि डीपीआरके अपना सातवां परीक्षण क्या होगा, इसके लिए अपना पुंगये-री परीक्षण स्थल तैयार कर रहा है।
उन्होंने कहा, हम दुनिया भर में अपने सहयोगियों के साथ निकट समन्वय में सभी आकस्मिकताओं की तैयारी कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा उठाए जाने वाले कदमों में अमेरिकी रक्षा मुद्रा में समायोजन शामिल हो सकते हैं। यह टिप्पणी तब आई जब उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन ने अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय वार्ता के लिए दिन में पहले जापान की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की।
प्राइस ने कहा कि शर्मन की टोक्यो की चल रही अधिकांश यात्रा इस क्षेत्र के लिए डीपीआरके की चुनौती पर चर्चा करने के लिए समर्पित होगी। विभाग के प्रवक्ता ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। उन्होंने कहा, हमने लगातार स्पष्ट किया है कि हमारा डीपीआरके के प्रति कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है। हम बातचीत के लिए खुले हैं। हम कूटनीति के लिए खुले हैं। प्राइस ने कहा, उसी समय, क्षेत्र में हमारे कर्मियों की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता, हमारे संधि सहयोगियों के लिए लोहे की परत है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal