उज्जैन में बाबा महाकाल को अर्पित किया अमेरिकन डायमंड का मुकुट..

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 29 अक्टूबर । मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में तड़के चार बजे भस्म आरती की गई। इस दौरान बाबा महाकाल का दिव्य शृंगार किया गया। शनिवार की भस्म आरती की खास बात यह रही कि बाबा महाकाल को अमेरिकन डायमंड का मुकुट भी अर्पित किया गया।
तड़के सबसे पहले पट खोलने के पश्चात बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान करवाया गया। मंत्रों के उच्चारण के साथ नंदी जी और गर्भगृह में विराजित माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय को भी स्नान कराने के बाद अभिषेक किया गया। भांग, सूखे मेवे, चंदन से श्री महाकालेश्वर का दिव्य रूप में शृंगार किया गया। मस्तक पर ॐ , तिलक और सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई। इसके उपरांत भगवान महाकाल को अमेरिकन डायमंड का चमकता हुआ मुकुट भी अर्पित किया गया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal