Sunday , September 22 2024

गुरुग्राम में ‘सेप्टिक टैंक’ की सफाई के दौरान दो लोगों की दम घुटने से मौत..

गुरुग्राम में ‘सेप्टिक टैंक’ की सफाई के दौरान दो लोगों की दम घुटने से मौत..

गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। गुरुग्राम के एक गांव में एक घर के ‘‘सेप्टिक टैंक’’ की सफाई के दौरान दम घुटने से एक सफाई कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों लोग ‘सेप्टिक टैंक’ की सफाई करने के लिए बिना किसी सुरक्षा उपकरण के घुस गए थे। जहरीली गैस के कारण उनका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गए। उन्हें टैंक से बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह घटना मोहम्मदपुर झाड़सा गांव की है।’’

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान आगरा के दिलीप (45) और स्थानीय दर्जी शाहबुद्दीन (29) के तौर पर की गई है।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिवारों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या की गई है और उन्होंने घर के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने यहां सेक्टर 37 थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

दमकल अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को ‘‘सेप्टिक टैंक’’ से बाहर निकालने में लगभग चार घंटे का समय लगा।

जांच अधिकारी सहायक पुलिस उप-निरीक्षक जसवंत सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट