Sunday , September 22 2024

टीवीएस मोटर का लाभ बढ़ा.

टीवीएस मोटर का लाभ बढ़ा.

नई दिल्ली, 05 नवंबर चेन्नई की प्रमुख दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी के वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 373.4 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी को बीते साल की इस अवधि में 234.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बीते साल की तिमाही की तुलना में इस साल कंपनी को 59 फीसदी अधिक फायदा हुआ है।

कंपनी ने बयान में बताया कि संचालन से कंपनी के राजस्व में बीते साल की तुलना इस साल दूसरी तिमाही में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी को दूसरी तिमाही में संचालन से 8560.76 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था जबकि 2021-22 की जुलाई से अगस्त की तिमाही में इस मद से 6483.42 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। कंपनी ने प्रमुख बाजारों में अर्थव्यवस्था की गति मंद पड़ने और उच्च मुद्रास्फीति की वैश्विक चुनौतियों का सामने करने हुए यह लक्ष्य हासिल किया।

कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकिल की मांग पहली तिमाही में बेहतर हुई थी लेकिन मांग को पूरा नहीं कर पाई थी। दूसरी तिमाही में भी सेमीकंडक्टर की सीमित आपूर्ति के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई। सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही में दो पहिया और तिपहिया वाहनों का कुल निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 12.07 लाख इकाई दर्ज हुआ था जबकि सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 9,17,000 इकाइयां का निर्यात हुआ था। सितंबर, 2022 को मोटरसाइकिल की बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 4,77,000 इकाइयां दर्ज हुई थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट