Sunday , November 23 2025

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये स्पिनर एगर और मरफी पर आस्ट्रेलिया की नजरें..

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये स्पिनर एगर और मरफी पर आस्ट्रेलिया की नजरें..

मेलबर्न, 09 नवंबर आस्ट्रेलिया ने अगले साल के भारत दौरे को ध्यान में रखकर वेस्टइंडीज के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के लिये स्पिनर एश्टोन एगर और टॉड मरफी को प्रधानमंत्री एकादश टीम में शामिल किया है। आस्ट्रेलिया को अगले साल फरवरी मार्च में भारत दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं।

बायें हाथ के स्पिनर एगर ने आखिरी बार 2017 में टेस्ट खेला था। उन्होंने चार टेस्ट में नौ विकेट लिये हैं। वहीं 21 वर्ष के आफ स्पिनर मरफी ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है लेकिन चार प्रथम श्रेणी मैचों में 18 विकेट चटकाये हैं।

आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि भारत दौरे के लिये वे अलग अलग विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत दौरे के लिये टीम में कुछ नये नाम हो सकते हैं। हालात को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन होगा।’’ प्रधानमंत्री एकादश मैच 23 नवंबर से शुरू होगा। आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की श्रृंखला पर्थ में 30 नवंबर से खेली जायेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट