Sunday , September 22 2024

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक साल की एमसीएलआर दर को 0.20 प्रतिशत घटाया.

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक साल की एमसीएलआर दर को 0.20 प्रतिशत घटाया..

नई दिल्ली, । निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में बदलाव किया है। इसके तहत कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को एक साल अवधि के लिए 0.20 प्रतिशत घटा दिया गया है, जबकि अन्य अवधि के लिए एमसीएलआर में बढ़ोतरी हुई है।

एक साल की एमसीएलआर दर 8.75 प्रतिशत से घटाकर 8.55 प्रतिशत कर दी गई है। बैंक ऑटो, आवास और व्यक्तिगत ऋण जैसे ज्यादातर ऋणों के लिए एक साल अवधि वाली एमसीएलआर दर का इस्तेमाल करते हैं।

कोटक बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि संशोधित एमसीएलआर दरें 16 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं।

बैंक मासिक आधार पर अपनी एमसीएलआर दरों की समीक्षा करते हैं।

बैंक के अनुसार एक दिन से लेकर तीन साल तक की अन्य अवधि के ऋणों के लिए संशोधित दरें 7.80-9.05 प्रतिशत के दायरे में हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट