इंदौर से देवास आ रही बस पलटी, तीन की मौत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल..

देवास, 20 नवंबर मध्यप्रदेश के देवास जिले के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के शिप्रा नदी के पुल के समीप एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर से देवास आ रही बस कल शाम औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी का पुल पार करने के बाद एक फ्लाई ओव्हर पर डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में बस सवार तीन महिलाओं की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें कुलदीप तिवारी नाम के एक यात्री को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान अरुणा कुशवाहा (40), श्रेजल (25) और रश्मि परिहार (45) के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal