Monday , September 23 2024

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 बजे तक करीब 24 प्रतिशत मतदान..

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 बजे तक करीब 24 प्रतिशत मतदान..

मुजफ्फरपुर, 05 दिसंबर । बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। बुजुर्ग और महिलाओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
इस उप चुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 320 मतदान केंद्रों पर तीन लाख 11 हजार 728 वोटर इवीएम बटन दबाकर करेंगे। यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदार प्रसाद गुप्ता और महागठबंधन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के बीच है लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नीलाभ कुमार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) से मो. गुलाम मुर्तजा मुकाबले को बहुकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट