राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा स्थान, पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज..

जयपुर, 10 दिसंबर । राजस्थान में शुक्रवार रात चूरू सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात जालोर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, जबकि करौली में 6.6 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) और भीलवाड़ा में 6.8 डिग्री, डबोक (उदयपुर) में 7.8 डिग्री, अंता (बारां) में 7.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.0 डिग्री, पिलानी में 8.3 और नागौर में 8.9 डिग्री रहा।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
हालांकि, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने कम दबाव के तंत्र के प्रभाव से अगले दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में अगले तीन दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal