मुंबई: सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण हार्बर, ट्रांस-हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में देरी..

मुंबई, 15 दिसंबर मध्य रेलवे (सीआर) द्वारा संचालित मुंबई की हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइन पर स्थित नवी मुंबई रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण बृहस्पतिवार को सुबह के व्यस्त समय में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जुईनगर रेलवे स्टेशन पर गड़बड़ी हुई, जिससे हार्बर (पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) और ट्रांस-हार्बर (पनवेल से ठाणे) मार्ग पर लगभग एक घंटे की देरी हुई।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सिग्नल में खराबी के कारण जुईनगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रैक बदलने वाला पॉइंट सुबह छह बजे खराब हो गया। समस्या का समाधान होने तक उपनगरीय सेवाएं हार्बर लाइन के सीएसएमटी से वाशी के बीच और ट्रांस-हार्बर मार्ग पर ठाणे से नेरुल के बीच चल रही थीं।’’
सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि हालांकि इस मुद्दे का समाधान हो गया हे और बाद में सेवाएं बहाल हो गईं, लेकिन कई ट्रेनों के रुके होने के कारण दोनों मार्गों पर देरी हुई।
यात्रियों ने कहा कि सेवाओं के फिर से शुरू होने के बाद भी स्थानीय लोगों को हार्बर लाइन पर सुबह के व्यस्त समय के दौरान कम से कम 20 मिनट की देरी हुई, हालांकि ट्रांस-हार्बर लाइन पर देरी थोड़ी कम थी। हार्बर लाइन पर प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal