गत 11 वर्ष में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी आई: सरकार..

नई दिल्ली, । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वर्ष 2010 से 2021 के बीच देश में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी आई।
उन्होंने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
राय ने कहा कि 2010 में नक्सली हिंसा की 2,213 घटनाएं हुई थीं जो 2021 में घटकर 509 हो गईं।
मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौत होने के मामलों में भी 85 प्रतिशत की कमी आई है।
उनके अनुसार, 2010 में 1,005 लोगों की मौत हुई थी जो 2021 में घटकर 147 रह गई।
राय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय नीति के सख्ती से क्रियान्वयन के कारण वाम चरमंपथ से प्रभावित इलाकों में हिंसक घटनाओं में लगातार कमी आई है।’’
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal