प्रचंड बृहस्पतिवार से आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास में रहेंगे..

काठमांडू, । नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ यहां बुलावाटार स्थित आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास में बृहस्पतिवार को रहने आएंगे।
सीपीएन-माओइस्ट के 68 वर्षीय नेता ने सोमवार को तीसरी बार नेपाली प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। इससे पहले वह नेपाली कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन से अलग हो गए थे और विपक्षी नेता केपी शर्मा ओली से हाथ मिला लिया था।
‘माई रिपब्लिका’ अखबार ने प्रधानमंत्री सचिवालय के सदस्य सूर्य किरण के हवाले से कहा कि प्रचंड बृहस्पतिवार दोपहर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में रहने आएंगे। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने बुधवार को प्रधानमंत्री का सरकारी आवास खाली कर दिया।
शेर बहादुर देउबा के मुख्य निजी सचिव भानु देउबा के अनुसार, नेपाली कांग्रेस के नेता को बृहस्पतिवार को धुंबरही में किराए के मकान में रहने जाना था। हालांकि, इस योजना को टाल दिया गया है। वह किराये के एक अन्य घर में स्थानांतरित हो गए हैं, क्योंकि बूढ़ानीलकंठ स्थित उनके निजी आवास में मरम्मत कार्य चल रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal