Monday , November 24 2025

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला, मुगल तथा एसएसजी रोड बंद..

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला, मुगल तथा एसएसजी रोड बंद..

जम्मू, 30 दिसंबर । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है, जबकि ताजा बर्फबारी के चलते मुगल रोड तथा एसएसजी रोड बंद है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दोनों ओर से हल्के यात्री निजी वाहनों की आवाजाही हो रही है।

गुरुवार को हुई बारिश तथा बर्फबारी के चलते राजमार्ग पर वाहनों की गति धीमी रखने की हिदायत दी गई है। हल्के वाहनों के गुजरने के बाद ही भारी वाहनों को जखैनी उधमपुर से श्रीनगर की तरफ रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा बलों के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

इसी बीच जम्मू कश्मीर में पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को हुई ताजा बर्फबारी के चलते एसएसजी रोड तथा राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड शुक्रवार को यातायात के लिए बंद रखे गए हैं। मशीनों से बर्फ को हटाने का कार्य दोनों मार्गों पर शुरू कर दिया गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट