Monday , September 23 2024

रेलवे को अप्रैल-दिसंबर 22 तक 1,69,391 करोड़ रुपए की आय..

रेलवे को अप्रैल-दिसंबर 22 तक 1,69,391 करोड़ रुपए की आय..

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने यात्री किराए से चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में यात्री राजस्व में 71 प्रतिशत और मालवहन राजस्व में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान रेलवे का कुल राजस्व एक लाख 69 हजार 391 करोड़ रुपए को पार कर गया।
रेलवे के आज जारी आंकड़ों के अनुसार यात्री राजस्व अर्जन में चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों (अप्रैल से दिसंबर 2022 तक) में अनुमानित 48913 करोड़ रुपये की आय हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में रेलवे ने 28569 करोड़ रुपये अर्जित किए थे। इस प्रकार से गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यात्री राजस्व में 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
रेलवे ने आरक्षित यात्री खंड में अप्रैल से दिसंबर, 2022 के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि के 56.05 करोड़ की तुलना में 59.61 करोड़ रही है। यात्रियों की संख्या में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में आरक्षित यात्री खंड से अर्जित राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि 26400 करोड़ रुपये की तुलना में 38483 करोड़ रुपये रही है। जिसमें 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा अनारक्षित यात्री खंड में अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 तक बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 16968 लाख की तुलना में 40197 लाख रही है। जिसमें 137 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछली तीन तिमाही में अनारक्षित यात्री खंड से अर्जित राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2169 करोड़ रुपये की तुलना में 10430 करोड़ रुपये है। जिसमें 381 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
मालवहन राजस्व के मामले में वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों के दौरान मिशन मोड पर भारतीय रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 1029.96 टन माल ढुलाई के मुकाबले 1109.38 टन की माल ढुलाई की है जो करीब 8 प्रतिशत अधिक है। रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में 104040 करोड़ रुपये की तुलना में 120478 करोड़ रुपये की कमाई की है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत ज़्यादा है।
गत दिसंबर महीने के दौरान, दिसंबर 2021 में 126.8 टन की माल ढुलाई के मुकाबले 130.66 टन की माल ढुलाई की गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है। इस माल ढुलाई से रेलवे को 14 हजार 573 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि दिसंबर 2021 में माल ढुलाई आय 12 हजार 914 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।