भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी का लोनी बॉर्डर पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत.

नोएडा/गाजियाबाद,। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार को गाजियाबाद पहुंची जिसका बड़ी संख्या में नोएडा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
पार्टी के स्थानीय नेता पंखुड़ी पाठक और नोएडा व गौतमबुद्ध नगर जिले के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर यात्रा में शामिल होने के लिए जुटे।
इस बीच, यात्रा की वजह से संभावित भीड़ को देखते हुए लोनी इलाके में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न छह बजे तक यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
यातायात पुलिस ने परामर्श में कहा कि दिल्ली से लगती लोनी सीमा और बागपत से लगती मंडोला सीमा के बीच उल्लेखित अवधि में ई-रिक्शा सहित किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली में शीतकालीन विराम के बाद यात्रा दोबारा शुरू हुई और मंगलवार दोपहर उत्तर प्रदेश में प्रवेश की जिसका समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और करीब 150 दिनों में यह करीब 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal