सन्नी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का फर्स्ट लुक रिलीज….

मुंबई, 05 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही सन्नी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसमें सन्नी देओल एक भारी से बैलगाड़ी का पहिया उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस लुक में सन्नी अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं। सन्नी देओल ने वर्ष 2001 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सिख तारा सिंह की कहानी थी, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार हो जाता है। उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने फिल्म गदर में सनी और अमीषा के बेटे जीते की भूमिका निभाई थी, अगली कड़ी में भी अपनी भूमिका दोहराते हुए नजर आएंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal