राजधानी में पारा 3 डिग्री से नीचे लुढ़का, बढ़ी ठंड.

नई दिल्ली, 05 जनवरी । दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत कंपकपाती ठंड की चपेट में है। गुरुवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया, जबकि बुधवार को 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लोधी रोड में पारा 2.8 तक रिकॉर्ड किया गया वहीं, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले तीन दिनों तक सर्दी का सितम बरकरार रहेगा। दिल्ली एनसीआर में ठंड और घना कोहरा छाया रहेगा। रविवार से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal