Monday , November 24 2025

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी की वजह से बंद..

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी की वजह से बंद..

जम्मू, 14 जनवरी । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को दूसरे दिन भी बंद है। बर्फबारी के बाद बढ़ी फिसलन की वजह से राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है।

नौगाम-बनिहाल सेक्टर में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद जवाहर सुरंग के आसपास फिसलन बढ़ गई है।राजमार्ग पर शुक्रवार को बारिश के दौरान मेहर और रामबन में पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिर गया था।कर्मचारियों ने मशीनों की सहायता से शनिवार को राजमार्ग को साफ कर दिया है।

रामबन एसएसपी (यातायात) मोहिता शर्मा ने बताया कि राजमार्ग को यातायात लायक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोग यात्रा शुरू करने से पहले राजमार्ग की ताजा स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

सियासी मीयर की रिपोर्ट