महाराष्ट्र: ठाणे में चोरी के आठ मोबाइल फोन जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार..

ठाणे, 19 जनवरी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने मोबाइल फोन चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, कल्याण रेलवे पुलिस को मोबाइल फोन चोरी होने की कई शिकायतें मिली थीं।
रेलवे पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मंगलवार को एक गश्ती दल ने 22 साल और 30 साल की उम्र के दो व्यक्तियों को पकड़ा। वे दोनों तब कल्याण स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर घूम रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 90,000 रुपये से अधिक मूल्य के आठ मोबाइल जब्त किए।
पुलिस ने कहा कि इससे पहले भी उल्हासनगर शहर के रहने वाले दो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal