Sunday , November 23 2025

गंभीर अनियमितता बरते जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री का जिला प्रशासन ने किया सेवा समाप्त..

गंभीर अनियमितता बरते जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री का जिला प्रशासन ने किया सेवा समाप्त..

कुशीनगर, । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र हथिया (खड्डा) संचालन में गंभीर अनियमितता बरते जाने तथा परियोजना कार्यालय से प्राप्त पोषाहार का वितरण ना कर आंगनवाड़ी केंद्र पर की लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से वंचित करने व आंगनवाड़ी केंद्र से अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने के कारण जिलाधिकारी की सहमति से श्रीमती मीरा कुशवाहा को आंगनवाडी कार्यकत्री पद से मानदेय आधारित संविदा सेवा तात्कालिक प्रभाव से एतद् द्वारा समाप्त किया जाता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट