Monday , September 23 2024

छात्रवृत्ति के लिए डाटा अपडेट करने का एक और मौका..

छात्रवृत्ति के लिए डाटा अपडेट करने का एक और मौका..

मथुरा, । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने सभी संबंधित छात्र, छात्राओं, शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 तथा 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं के आवेदन पत्रों को संशोधन के लिए 27 जनवरी तक लिए खोल दिया गया है। जिन छात्र छात्राओं का डाटा सस्पेक्ट (त्रुटिपूर्ण) होगा वही छात्र छात्राएं अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। सस्पेक्ट का रीजन (कारण) छात्र छात्राओं के लाॅगिन में प्रदर्शित होगा, यदि किसी छात्र का बैंक रिस्पांस (पीएफएमएस) नहीं आया है या बैंक रिस्पांस त्रुटिपूर्ण है ऐसे समस्त छात्र छात्राएं भी अपने आवेदन में बैंक संबंधी विवरण को अपडेट कर सकेंगे। यदि छात्र छात्राओं की उपस्थिति संबंधी (शिक्षण) संस्थान स्तर से फारवर्ड करते समय विवरण त्रुटिपूर्ण है तो संबंधित शिक्षण संस्थान से पुनः सत्यापित कराना सुनिश्चित करें, छात्र छात्रा के आवेदन में संशोधन करने के उपरान्त संबंधित काॅलेज से सत्यापित करा कर फाॅरवार्ड कराना होगा, तभी संशोधन पूर्ण माना जायेगा, विशेष सावधानी छात्र छात्राओं द्वारा भरे गये परीक्षा फल संबंधी विवरण तथा काॅलेज स्तर से फाॅरवर्ड करते समय भरे गये अंक समान होने चाहिए अन्यथा की स्थिति में आवेदन पत्र को त्रुटिपूर्ण मानते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।