Monday , September 23 2024

बिहार: सासाराम में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, माल ढुलाई वाला डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रभावित..

बिहार: सासाराम में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, माल ढुलाई वाला डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रभावित..

पटना,)। सासाराम में गुरुवार को मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा करंवदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल रूट पर है। मालगाड़ी डीडीयू से गया की तरफ जा रही थी, तभी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे की वजह क्या है, यह अभी साफ नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे से मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई है इसलिए यात्री ट्रेनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि माल ढुलाई वाला डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप तथा डाउन दोनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस हादसे के बाद रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेलवे के माल ढुलाई वाले लाइन के परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। पटरी से उतरने वाली मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे। मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे लाइन से उतर कर आसपास के खेतों में देखे गए। रेल अधिकारी का कहना है कि शाम तक दोनों लाइन को सामान्य कर लिया जाएगा।

सियासी मीयार की रिपोर्ट