जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला..

जम्मू, 04 मार्च। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुला हुआ है। बड़े वाहनों को एकतरफा ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मरम्मत कार्य के चलते राजमार्ग को बंद रखा गया था। इसी बीच ऐतिहासिक मुगल रोड अब तक नहीं खुल पाई है। यह जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाला वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग है। यह राजमार्ग पिछले साल दिसंबर से बंद है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal