दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल में 12-21 मार्च तक आयोजित करेगा दिव्य कला मेला.

नई दिल्ली। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग देश भर के दिव्यांग उद्यमियों एवं कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए 12 से 21 मार्च तक भोपाल में ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन करेगा। यह आयोजन आगंतुकों को जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों के उत्पादों, हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और पैकेज्ड फूड आदि को एक प्लेटफार्म में देखा जा सकेगा।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार मेले में लगभग 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 150 दिव्यांग कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। मेले में घर की सजावट और जीवन शैली, कपड़े, स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, डिब्बाबंद भोजन और जैविक उत्पाद, खिलौने और उपहार, व्यक्तिगत सहायक उपकरण – आभूषण, क्लच बैग को प्रदर्शित किया जाएगा। ‘वोकल फार लोकल थीम को प्रोत्साहित करने वाले दस दिवसीय दिव्य कला मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां भी देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा 12 मार्च को शाम 5 बजे किया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal