Monday , September 23 2024

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार..

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार..

नई दिल्ली, 16 मई । ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। वहीं एशियाई बाजारों का आज मिलाजुला रुख बना हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।

इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर आज एशिया में भारत के अलावा शेष 9 बाजारों में 5 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में और 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में लगातार पांच कारोबारी दिनों से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगता नजर आया। डाओ जोंस 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,348.60 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,136.28 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 80.47 अंक यानी 0.66 प्रतिशत उछलकर 12,365 21 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों का मानना है कि फेडरल रिजर्व की अलग-अलग इकाइयों की ओर से कल ब्याज दर नहीं बढ़ाए जाने को लेकर आए बयानों का असर वॉल स्ट्रीट के कारोबार पर सकारात्मक रूप से पड़ा। शिकागो फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट ऑस्टेन गुल्स्बी ने अपने बयान में साफ किया कि ब्याज दरों को बढ़ाए जाने पर अमेरिका की विकास दर प्रभावित हो सकती है। इसलिए अब ब्याज दरों की जगह महंगाई पर काबू पाने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश करनी चाहिए। इसी तरह अटलांटा फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट राफेल बॉस्टिक ने भी साफ किया कि वे ब्याज दरों को बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं हैं।

आपको बता दें कि 13 और 14 जून को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होने वाली है, जिसमें ब्याज दरों को लेकर फैसला किया जा सकता है। हालांकि अमेरिकी निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति की कोर टीम और अमेरिकी कांग्रेस लीडर्स की आज डेट डिफॉल्ट को लेकर होने वाली बैठक पर भी टिकी है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर 1 जून तक डेट सीलिंग को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ तो अमेरिका के सामने डेट डिफॉल्टर बनने का खतरा आ सकता है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त बनाने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,777.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 7,418.21 के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 15,917.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,443 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 271.89 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछलकर फिलहाल 29,898.23 अंक के स्तर पर बना हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने भी आज बड़ी छलांग लगाई है। ये सूचकांक 203.48 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,678.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.43 प्रतिशत उछलकर 20,057.91 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ फिलहाल 2,484.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,213.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,540.31 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत टूट कर 6,690.02 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर 3,308.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट