एचयूटी के संदिग्धों की फिर से रिमांड की जरूरत नहीं : गृह मंत्री..

भोपाल, । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा दबोचे गए हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के संदिग्धों की अब फिर से रिमांड की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी (संदिग्धों की) फिर से रिमांड की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अब संदिग्धों को न्यायालय की ओर से जेल भेजा जाएगा।
मई के दूसरे सप्ताह में भोपाल से एटीएस के हत्थे चढ़े एचयूटी संदिग्धों की आज रिमांड खत्म हो रही है। संगठन से जुड़े 16 संदिग्ध आतंकियों को रिमांड पर रखा गया था। पहले इनकी रिमांड 19 मई तक की थी, जिसे आज तक के लिए बढ़ा दिया गया था। ये सभी संदिग्ध एटीएस द्वारा भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़े गए थे। इनसे लगातार पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal