देश को कोरोना मामले की कमी से मिली राहत..
नई दिल्ली, देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखे जाने के बाद अब ये मामले हजार से घटकर सैंकड़ों पर आ गए हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 549 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि तीन मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,433 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,01,276 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,87,891 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 513 घटकर 6,591 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,849 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,059 बढ़कर 4,44,49,451 पर पहुंच गया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान मेघालय में सक्रिय मामलों की संख्या में चार की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में तीन, लद्दाख में दो और झारखंड में एक मामले बढ़े हैं।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 165 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में आन्ध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है। वहीं महाराष्ट्र, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में क्रमशः एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal