शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे चढ़कर 82.46 के स्तर पर..

मुंबई, 09 जून । शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 82.46 के स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी कोषों की आवक से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.49 पर मजबूत खुला और 82.45 के उच्चतम पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.46 के स्तर पर था।
रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 82.51 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 103.38 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.50 फीसदी गिरकर 75.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal