रीवा में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आज..
रीवा, 12 जून। शहर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज (सोमवार को) सुबह 10.00 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भरूच गुजरात की एमआरएफ टायर कंपनी बेरोजगार युवकों का चयन करेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल ने बताया कि मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई एक वर्षीय ट्रेड, फिटर, इलेक्ट्रीशियन उत्तीर्ण होना चाहिए। उसकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो। कंपनी द्वारा युवकों का चयन करने के उपरांत 12500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा अथवा सीव्ही या रेज्यूम के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने को कहा गया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal