सन्नी देओल और बॉबी देओल की फिल्मों की होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर..
मुंबई, 13 जून । बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और उनके भाई बॉबी देओल की फिल्में 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगी।
सनी देओल की ‘गदर 2’ और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ 11अगस्त को रिलीज होने वाली है। 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ भी रिलीज होगी।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ वर्ष 2001 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिका है।
वहीं संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म एनिमल को 11 अगस्त 2023 को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में वर्ल्डवाइड थिएटर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal