सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 75 अंक टूटा..

मुंबई, 14 जून। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 75.11 अंक टूटकर 63,068.05 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.6 अंक के नुकसान से 18,706.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, विप्रो और एलएंडटी के शेयर नुकसान में थे। वहीं टाटा स्टील, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में और जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था।
सियासी मीयार की रपोट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal