नहीं बदला जाएगा पर्थला सिग्नेचर ब्रिज का नाम, सांसद डा. महेश शर्मा ने दिया आश्वासन..
नोएडा, सेक्टर-122 स्थित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज का नाम नहीं बदला जाएगा और न ही इसके नाम बदलने का कोई प्रस्ताव लंबित है। यह आश्वासन गौतमबुद्धनगर के सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने दिया है। भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मुददे को लेकर उन्होंने सांसद डा. महेश शर्मा से मुलाकात की तथा उनसे आग्रह किया कि पर्थला सिग्नेचर ब्रिज का नाम न बदला जाए। क्योंकि पर्थला नाम से सैकड़ों ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इसलिए इसे बदला न जाए। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि ये सिर्फ अफवाह मात्र है। मेरे द्वारा पर्थला ब्रिज का नाम बदलने का कोई भी प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। सभी ग्रामवासी आश्वस्त रहे कि पर्थला ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्पन्न हुआ। इसमें कोई भी बदलाव का प्रस्ताव लंबित नहीं है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal